Taraweeh Ki 10 Surah – तरावीह की नमाज़ में पढ़ी जाने वाली दस सूरह जानें

आज के इस खुबसूरत पैगाम में आप एक बहुत ही ख़ास सूरह का जमा यानी कि तरावीह की नमाज़ में पढ़ने के लिए 10 छोटी सूरह जानेंगे हमने यहां पर कुरान पाक की आख़िरी के दस छोटे छोटे सूरतों को बहुत ही साफ़ और हिंदी के आसान लफ्ज़ों में बताया है।

जिसे आप आसानी से पढ़ कर अपने दिलो जेहन में भी बसा लेंगे और हर बार तरावीह की नमाज में इन सूरतों को पढ़ कर आसानी से तरावीह की नमाज मुकम्मल कर सकेंगे यकीनन इसके बाद फिर कहीं पर भी तरावीह की नमाज में पढ़ने के लिए सूरह नहीं खोजनी पड़ेगी।

Taraweeh Ki 10 Surah

तरावीह की नमाज में पढ़ने के लिए यहां पर कुरान ए पाक से आख़िरी के दस सूरह लिखी हुई है आप यहां पर ध्यान से पढ़कर जबानी याद भी कर लें।

इस बात पर भी गौर करते हुए तरावीह की नमाज़ अदा करें यहां पर लिखी पहली सूरह को पहली रकात में पढ़ें इसी तरह एक के बाद एक पढ़ते चलें।

आप इस तरह से सूरह ना पढ़ें कि पहली रकात में दूसरी सूरह पढ़ लिए और दुसरी रकात में पहली सूरह पढ़ लिए हमने यहां पर अरेंज करके ही लिखा है।

अगर आपने पहली रकात में दूसरी या तिसरी सूरह को पढ़ लिया तो दूसरी रकात में पहली या दूसरी सूरह के अलावा कोई भी नीचे की सूरह को पढ़ेंगे।

इस बात को जानते ही होंगे कि कुरान पाक को उल्टा पढ़ना मकरूहे तहरीमी है यानी पहली रकात में सूरह काफिरून और दुसरी रकात में सूरह कौसर को न पढ़ें।

Taraweeh Ki 10 Surah In Hindi

1. सूरह अल-फिल

  • अलम तरा कैफा फअला रब्बुका बि अस्हाबिल फिल.
  • अलम यजअल कैदाहुम्म फी तदलीलिंव.
  • व अरसला अलैहिम तैरन अबाबिल.
  • तरमीहिम बि हिजारतिम मिन सिज्ज़िल.
  • फजा अल्हुम क असफिम मा कूल

2. सूरह कुरैश

  • लि इला फि कुरैशिन.
  • ईलाफिहीम रिहलतश शिताइ वस्सैफ.
  • फल याअ बुदू रब्-ब हाजल बैतिल्.
  • अल लज्जी अत् अम हुम मिन जुइंव.
  • व आम न हुम मिन खौफ

3. सूरह अल-माउन

  • अरा अय्तल लजी युकज्जिबु बिद्दीन.
  • फजालिकल लजी यदुअ उल यतीम.
  • वला य हुद्दु अला तआमिल मिस्कीन.
  • फवै लुल लिल मुस्सलीन.
  • अल लजी न हुम अन सला तिहीम सा हु न.
  • अल लजी न हुम यूरा उन.
  • व यम नउनल माऊन

4. सूरह कौसर

  • इन्ना आतय ना कल कौसर.
  • फ सल्लिल रब्बिका वनहर.
  • इन् शानि अ क हुवल अबतर

5. सूरह काफिरून

  • कुल या अय्युहल काफिरुन.
  • ला आअबुदू मा ताअबुदून.
  • वला अन्तुम आबिदू न मा आअबुद.
  • वला अन आबिदुम मा अबत्तुम.
  • वला अन्तुम आबिदू न मा आअबुद.
  • लकुम दीनुकुम वलि यदीन

6. सूरह अन-नसर

  • इजा जा अ नसरुल्लाही वल फतह.
  • वर अयतन नास यदखुलू ना फी दीनिल्लाहि अफवाजा.
  • फसब्बिह बिहम्दि रब्बिका वस्तग फिरहु.
  • इन्नहु काना तव्वाबा

7. सूरह लहब

  • तब्बत यदा अबी लहबिंव व तब्ब.
  • मा अग्ना अन्हु मालुहू वमा कसब.
  • सयस्ला नारन जा‌ त लहबिंव.
  • वमरा अतुहू हमा लतल हतब.
  • फी जिदिहा हब्लुम मिम मसद

8. सूरह इख्लास

  • कुल हु वल्लाहु अहद्.
  • अल्लाहुस् समद.
  • लम य लिद् वलम यूलद.
  • वलम यकुं ल्लहु कुफुवन अहद

9. सूरह फलक

  • कुल अऊजु बि रब्बिल् फ लक.
  • मिन शर्रि मा ख लक.
  • व मिन शर्रि गासिकीन इजा वकब.
  • व मिन शर्रि नफ्फासाति फिल उकद.
  • व मिन शर्रि हासिदीन इजा हसद्

10. सूरह नास

  • कुल अउजु बि रब्बिन्नास.
  • मलिकिन् नास इलाहिन् नास.
  • मिन शर्रिल वस्वासिल खन्नास.
  • अल लजी युवसविसु फि सुदुरिन्नास.
  • मिनल जिन्नती वन्नास

हमने यहां पर जिस तरह से एक के बाद एक लिखा है आप भी इसी तरह से पहली रकात में पहली और दूसरी रकात में दूसरी सूरह पढ़ें।

इसी तरह से आप दस रकात मुकम्मल कर लेंगे फिर ग्यारहवीं रकात में पहली सूरह पढ़ कर आगे की पुरा बीस रकात तरावीह की नमाज़ मुकम्मल करें।

ऐसा भी नहीं की आप सिर्फ़ इन्हीं 10 सुरहों को ही तरावीह की नमाज़ में पढ़ें इसके अलावा और भी कई कुरान ए पाक की सूरह हैं जिसे आप तरावीह में पढ़ सकते हैं।

आख़िरी बात

आप ने इस पैग़ाम में तरावीह की नमाज में पढ़ने के लिए दस छोटी आसान सूरहों को पढ़ा और याद भी कर ही लिए होंगे अब आप भी आसानी से तरावीह की नमाज सूरह के साथ मुकम्मल कर सकेंगे अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमसे कॉमेंट करके ज़रूर पूछें।

अगर यह पैगाम आपको अच्छा लगा हो तो जरूरत के मुताबिक सभी मोमिनों तक पहुंचाएं जिसे वो भी तरावीह की नमाज में पढ़ी जाने वाली सूरह से रूबरू हो सकें और तरावीह की नमाज में सही से सूरह की किराअत करके नमाज़ मुकम्मल करें और अपने नामाए आमाल में नेकियों का इज़ाफा करें।

Leave a Comment