आज यहां पर आप एक बहुत ही रहमत व बरकत भरी आयत यानी अल्हम्दुलिल्लाह का हिंदी में मीनिंग जानेंगे हमने यहां पर अल्हम्दुलिल्लाह का हिंदी में मतलब बहुत ही आसान लफ्ज़ों में बताया है।
जिसे आप आसानी से पढ़ कर किसी के भी अल्हम्दुलिल्लाह बोलने पर समझ जाएंगे और समझने के बाद आप भी यकीनन कदम कदम पे इस लफ्ज़ का इस्तेमाल करेंगे इस लिए आप इस पैगाम को जरूर पुरा पढ़ें।
Alhamdulillah Meaning In Hindi
तमाम खूबियां अल्लाह के लिए या तमाम तारीफें अल्लाह के लिए
Alhamdulillah Meaning In English
All Praises and Thanks To Allah Merciful or All Praise Due To Allah Merciful
इसे भी पढ़ें: इंशाअल्लाह का क्या मतलब होता है?
अल्हम्दुलिल्लाह मीनिंग इन हिंदी
अल्हम्दुलिल्लाह का हिंदी मीनिंग यह है कि ‘तमाम खूबियां तमाम तारीफें अल्लाह के लिए है’।
अल्हम्दुलिल्लाह कब बोला जाता है?
हम सभी लोग अल्हम्दुलिल्लाह बोल कर अपने रब अल्लाह तबारक व तआला का तारीफ बयां करते हैं जैसे अगर कोई हम से खैरियत पुछता है।
या किसी भी चीज के बारे में अच्छाई का गुण और भी कुछ सही या गलत का मसला पुछता है तो हम सब अल्हम्दुलिल्लाह सब ठीक है कहते हैं।
हम सब को ऐसा कहना भी चाहिए क्योंकि जो भी कायनात में मेरे और सब के लिए हाजिर है जिसके बदौलत हम सब सुख में हैं।
वो सब रब अल्लाह तबारक व तआला का ही दिया हुआ है और जो भी चीज से वो नवाज़ता है वो अनमोल होता है तो क्यूं ना हम हमेशा अपने रब की तारीफ बयां करें।
हम सब को न की सिर्फ लहजा से बल्कि अपने दिल से बुलंद आवाज में अपने रब की तारीफ़ यानी अल्हम्दुलिल्लाह कहना चाहिए।
आप जिस भी वक्त या हालात में हो आप हमेशा अपने दिल से अल्हम्दुलिल्लाह कहना चाहिए जो लोग इस बरकत भरे लफ्ज़ अल्हम्दुलिल्लाह को दिल से कहता है तो रब हमारा उस से ख़ुश होता है।
अल्हम्दुलिल्लाह का जवाब क्या होता है?
जब कोई हमें अपनी ओर से अल्हम्दुलिल्लाह कहे तो हमें भी चाहिए कि हम भी कहें आप को अल्लाह और भी खुश रखे या अल्लाह आप पर और करम फरमाए।
आप इस तरह से भी कह सकते हैं जी बेशक अल्लाह तबारक व तआला का शुक्र व करम है हम सब अच्छे हैं वह बहुत मेहरबान व रहम वाला है।
अल्हम्दुलिल्लाह छींक आने के बाद क्यूं कहते हैं?
हम सब मजहब ए इस्लाम के आशिक ए रसूल अक्सर छींकने के बाद अल्हम्दुलिल्लाह कहते हैं ये कहना भी चाहिए क्योंकि छींक का आना धड़कन लम्हा भर रोक कर वापस से शुरू होना कुदरत के हाथ की बात है।
आप भी यह महसूस किए होंगे कि जब छींक आती है तो कुछ पल धड़कन थम जाती है इसी लिए हम सब आशिक ए रसूल अल्लाह तबारक व तआला के बन्दे छींक आने पर अल्लाह तबारक व तआला का यह लफ्ज़ बोल कर शुक्र व एहसान अदा करते हैं।
FAQs
अल्हम्दुलिल्लाह कहाँ स्थित है?
अल्हम्दुलिल्लाह कुरान ए पाक का पहला सूरह में ही स्थित है।
अल्हम्दुलिल्लाह का तर्जुमा क्या है?
अल्हम्दुलिल्लाह का तर्जुमा तमाम खूबियां अल्लाह के लिए होता है।
अल्हम्दुलिल्लाह कब बोलना चाहिए?
अल्हम्दुलिल्लाह हमेशा अपने नेमतों का बयां करते वक्त बोलना चाहिए।
अल्हम्दुलिल्लाह का शाब्दिक अर्थ क्या होता है?
अल्हम्दुलिल्लाह का शाब्दिक अर्थ ‘तमाम खूबियां अल्लाह के लिए’ होता है।
आख़िरी बात
आप ने इस पैग़ाम में एक बहुत ही मशहूर, रहमत व बरकत भरी लफ्ज़ यानी अल्हम्दुलिल्लाह का हिंदी मीनिंग पढ़ा और समझा यकीनन आप अब हमेशा इसे पढ़ने के बाद हर रोज ज्यादा से ज्यादा अल्हम्दुलिल्लाह को इस्तेमाल में ला कर अपने रब का शुक्र और खुबियां बयां करेंगे।
अगर अभी भी आपके मन में अल्हम्दुलिल्लाह से रिलेटेड कोई सवाल या फिर किसी भी तरह का डाउट हो तो आप हमसे कॉमेंट करके ज़रूर पूछें जिसे आपकी डाउट क्लियर हो जाए और आप इसे हर रोज अमल में ला कर अपनी जिंदगी को खुश गवार बनाएं।
अगर यह पैगाम आपको अच्छा लगा हो यानी इस पैग़ाम से कुछ भी आपको हासिल हुई हो तो बराए मेहरबानी सवाब के नियत से जिन्हें ना मालुम हो उन्हें बता कर अपने नामए आमाल में नेकियों का इजाफा करें और अपनी हर नेक व जायज दुआ में हमें भी याद रखें शुक्रिया।