Chand Dekhne Ki Dua In Hindi – चांद देखने की दुआ हिंदी में

आज के इस पैग़ाम में आप बहुत ही खुबसूरत बरकत भरी दुआ यानी चांद देखने की दुआ हिंदी में पढ़ेंगे।

हमने यहां पर चांद देखने की दुआ हिंदी में बहुत ही आसान लफ्ज़ों में पेश किया है जिससे आप आसानी से पढ़ सकेंगे।

हम सब के दरमियान हर साल के हर महीने नए नए चांद दिखाई देता है जिसमें कुछ महीने ख़ास बरकत और रहमत के साथ आते हैं।

वहां से हम सब ख़ूब बरकत व सलामती चाहते हैं तो ऐसे में हम सब चांद देखने की दुआ पढ़ते हैं।

आप को भी मालुम होगा कि चांद देखने की दुआ पढ़ने से बहुत और बेशुमार रहमत होती है।

इसीलिए आप यहां पर चांद देखने की दुआ हिंदी में पढ़ कर याद भी कर लें जिसे आप हर इस्लामी महीने के चांद देखने पर पढ़ सकें।

Chand Dekhne Ki Dua In Hindi

अल्लाहुम्म अहिल्लहु अलयना बिल युमनी वल इमान वस् सलामति वल इस्लाम वत तवफिकी लीमा तुहिब्बु व तर्जा रब्बी व रब्बुकल्लाह।

तिर्जिमी जिल्द 2 सफा 183 और हिस्ने हिसीन सफा 160 में लिखा है कि नबिए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम जब नया चांद देखते तो यही दुआ मांगते।

Read Also: Aaina Dekhne Ki Dua

Chand Dekhne Ki Dua In English

Allahumma Ahillahoo Alynaa Bil Yumni Wal Imaan Was Salamati Wal Islam Wat-Tawfeeki Lima Tuhibbu Wa Tarza Rabbi Wa Rabbukallah.

Chand Dekhne Ki Dua In Arabic

اَللّٰهُمّ اَهِلَّهْ عَلَيْناَ باِلْيُمْنِ وَالْاِيمَانِ وَالسَّلَاَمَتِه وَالْاِسْلَامِ وَالتَّوْفِيْقِ لِمَا تُحِبُّ وَ تَرْضٰى رَبِّى وَرَبُّكَ اللّٰهُ.

Chand Dekhne Ki Dua Ka Tarjuma

ऐ अल्लाह इस चांद को हम पर बरकत ईमान खैरियत सलामती वाला कर दे और हमें तौफिक दे इस अमल की जो तुझे पसंद और मरगुब हो ऐ चांद मेरा और तेरा रब अल्लाह है।

Chand Dekhne Ki Dua English Text Tarjuma

Ae Allah Is Chand Ko Ham Par Barkat Emaan Khairiyat Salamati Wala Kar De Aur Hamein Taufeek De Is Amal Ki Jo Tujhe Pasand Aur Margub Ho Ae Chand Mera Aur Tera Rab Allah Hai.

चांद देखने की दुआ का फजीलत

जब भी आप किसी भी इस्लामिक महीने के चांद देखें तो चांद देखने की दुआ ज़रूर पढ़ें इसके बेशुमार फजीलत है:-

  • इस दुआ को पढ़ने से ईमान में ताज़गी आती है।
  • चांद देखने की दुआ पढ़ने से आपकी सलामती होती है।
  • इस दुआ को पढ़ने से आप अल्लाह के बहुत क़रीब होते हैं।

जैसा की हमने ऊपर में ही बताया कि नबिए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम जब नया चांद देखते तो यही दुआ मांगते इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की।

यह कितनी अहमियत वाली दुआ है इसीलिए आप न की सिर्फ रमजान महीने की चाँद देखकर या फिर बकरीद मुहर्रम की चाँद देखकर बल्कि 12 महीने की नया चाँद देखने के बाद जरुर इस दुआ को पढ़ें।

FAQs

दुआ मांगने में क्या क्या पढ़ा जाता है?

दुआ मांगने में सबसे पहले दुरूद शरीफ इसके बाद आप सूरह, दुआ पढ़ सकते हैं।

चांद देखकर कौन सी दुआ पढ़ी जाती है?

चांद देखकर अल्लाहुम्म अहिल्लहु अलयना बिल युमनी वल इमान वस् सलामति वल इस्लाम वत तवफिकी लीमा तुहिब्बु व तर्जा रब्बी व रब्बुकल्लाह इस दुआ को पढ़ी जाती है।

आख़िरी बात

आप ने इस पैग़ाम में चांद देखने की दुआ हिंदी में पढ़ा हमने इस पैग़ाम में चांद देखने की दुआ को मशहूर तीन भाषा हिंदी अरबी और इंग्लिश में लिखा।

जिससे आप अपने मनपसंद लैंग्वेज में चांद देखने की दुआ को पढ़ सकें यकीनन आप को यह ज़रूर पसन्द आया होगा अगर अभी भी आपके मन में कुछ सवाल हो या कोई डाउट भी हो तो आप हमसे कॉमेंट करके ज़रूर पूछें।

हम आपके सवालों का इंतज़ार करते हैं एक बात जानकर काफ़ी मसर्रत हुई कि आप ने छोटे से छोटे लेकीन बहुत ही बरकत भरी अमल जानने पर ज़ोर दिया।

यह दुआ यानी चांद देखने की दुआ को तब ही तो यहां तक पढ़ने आई मैं अल्लाह पाक से दुआ करता हूं कि ऐ अल्लाह अपने बन्दे के हर एक ख्वाहिश पुरी फरमा और हम सब के जिंदगी में खुशहाली अता फरमा आमीन! इस पैग़ाम को अपने अहबाबों तक ज़रूर पहुंचाएं।

My name is Muhammad Ittequaf and I'm the Editor and Writer of IS Raza. I'm a Sunni Muslim From Ranchi, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.

Leave a Comment