Darood Sharif In Hindi – 11 + दरूद शरीफ हिंदी में

आज यहां पर आप बहुत ही बरकत व रहमत भरी दरूद शरीफ हिंदी में जानेंगे हमने यहां पर बहुत बरकत व रहमत भरी दरूद शरीफ जैसे दरूद ए इब्राहिम, दरूद ए नूर और भी कई सारे दरूद शरीफ हिंदी के आसान लफ्ज़ों में लिखा है।

हमने यहां पर बहुत सारे दरूद शरीफ बहुत ही आसान लफ्ज़ों में लिखा है आप हर दरूद शरीफ को ध्यान से पढ़ें और अपने रब से तोहफा पाएं क्योंकी दरूद शरीफ हमें बहुत सारे रंज गम से बचा कर फजीलत से नवाजता है।

Table Of Contents Show

Darood Sharif In Hindi

अल्लाहुम्मा सल्लि अला मुहम्मदिंव व अला आलि मुहम्मदिन कमा सल्लैता अला इब्राहिमा व अला आलि इब्राहिमा इन नका हमिदुम मजीद
अल्लाहुम्मा बारिक अला मुहम्मदिंव व अला आलि मुहम्मदिन कमा बा रकता अला इब्राहिमा व अला आलि इब्राहिमा इन नका हमिदुम मजीद।

इस दरूद शरीफ को दरूद ए इब्राहिम कहते हैं यह सबसे अफजल दरूद शरीफ है हम सब इसे ही हर रोज हर नमाज और पांच वक्त की नमाज में पढ़ते हैं इसी लिए आप इसे जरूर अपने जहन में बसा लें।

Darood Sharif In Hindi – दरूद ए जुम्मा

सल्लल्लाहु अलन नबीय्यिल उम्मिय्यी व आलिही सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम सलातवं व सलामन अलैका या रसूलल्लाह

Darood Sharif In Hindi – दरूद शरीफ़ बराए नेकी

मौलाया सल्लि व सल्लिम दाइमन अ ब दन अला हबीबिका खैरिल खल्कि कुल्लिहिमी

Darood Sharif In Hindi – दरूद ए इस्मे अअज़म

अल्लाहु रब्बु मुहम्मदिन सल्ला अलैहि व सल्लमा नहनू इबादू मुहम्मदिन सल्ला अलैहि व सल्लमा

Darood Sharif In Hindi – दरूद ए शफाअत

अल्लाहुम्मा सल्लि अला मुहम्मदिंव व अनजिलहुल मकअदल मुकर्रबा इन दका यौमल कियामति

Darood Sharif In Hindi – दरूद बाईसे जियारत

अल्लाहुम्मा सल्लि अला मुहम्मदि निन नबीय्यिल उम्मिय्यी व अला आलिही व सल्लिम

Darood Sharif In Hindi – दरूद बराए मगफिरत

अल्लाहुम्मा सल्लि अला सय्यिदिना व मौलाना मुहम्मदिंव व अला आलिही व सल्लिम

Darood Sharif In Hindi – दरूद कुशादगीए रिज्क

अल्लाहुम्मा सल्लि अला मुहम्मदिन अब्दिका व रसूलिका व सल्लि अलल मुअमिनीना वल मुअमिनाति वल मुस्लिमीना वल मुस्लिमाती

Darood Sharif In Hindi – दरूद हल्लल मुश्किलात

अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अला सय्यिदिना मुहम्मदिन कद दाकत ही लती अद रिक्नी या रसूलल्लाह

Darood Sharif In Hindi – दरूद शरीफ़ शाफ़ई

अल्लाहुम्मा सल्लि अला मुहम्मदिन कुल्लमा ज क रहुज्जाकिरूना व कुल्लमा गफ लाअन जिकरिहिल गाफिलून

Darood Sharif In Hindi – दरूद ए खिजरी

सल्लल्लाहु अला हबीबिही मुहम्मदिंव व आलिही व बारका वसल्लमा

Darood Sharif In Hindi – दरूद ए नूर

अल्लाहुम्मा सल्लि अला सय्यिदिना मुहम्मदिन नूरिल अनवारि व सिर्रिल असरारि व सय्यिदिल अबरारि

Darood Sharif In Hindi – दरूद ए जमाली

अल्लाहुम्मा सल्लि अला सय्यिदिना मुहम्मदिंव व अला आलिही बि कदरि हुसनिही व जमालिही

Darood Sharif In Hindi – दरूद शरीफ़ बराए सवाब

अल्लाहुम्मा सल्लि अला सय्यिदिना व मौलाना मुहम्मदिन अदा द मा फी इल्मिल्लाहि सलातन दाइमतम बि दवामि मुल्किल्लाहि

Darood Sharif In Hindi Image

अगर आप भी दरूद शरीफ की इमेज का तलाश कर रहे हैं तो अब आपकी तलाश मुकम्मल होने वाली है हमने यहां पर एक बहुत ही खास दरूद शरीफ की इमेज भी पेश की है जिसे आप आसानी से डाउनलोड करके अपने फोन की गैलरी में सेव कर लेंगे।

इससे फ़ायदा यह होगा कि आप हर रोज या कभी भी बगैर इंटरनेट के भी दरूद शरीफ पढ़ कर अपने नामाए अमाल में नेकियों का इज़ाफा करेंगे और ऐसा करना आपको अल्लाह तआला के करीब ले जाएगा सो इमेज पर लॉन्ग प्रेस करके दरूद शरीफ की इमेज को डाउनलोड कर लें।

Darood Sharif In Hindi
Darood Sharif In Hindi

दरूद शरीफ की फजीलत

  1. दरूद व सलाम पढ़ने से गुनाह बख़्शे जाते हैं।
  2. दरूद व सलाम पढ़ने से भूली हुई चीज़ याद आती है।
  3. दरूद व सलाम पढ़ने से मुहताजी दूर हो जाती है।
  4. दरूद व सलाम पढ़ने से बद बख्ती दूर होती है।
  5. दरूद व सलाम तंगदस्त के लिए सदके का काएम मकाम हो जाता है।
  6. दरूद व सलाम पढ़ने वाला नबीए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का महबूब हो जाता है।
  7. दरूद व सलाम पढ़ने से दिल जिन्दा हो जाता है और हिदायत का बाइस बन जाता है।

दरूद शरीफ़ पढ़ने का कुछ खास वक्त

  • पांचों वक्त की नमाज के बाद
  • अजान मुकम्मल हो जाने के बाद
  • इकामते नमाज के वक्त
  • मस्जिद में दाखिल होते वक्त
  • मस्जिद से बाहर आते वक्त
  • वजू के वक्त साथ ही बाद भी
  • दुआ शुरू करने से पहले
  • दुआ करते वक्त
  • दुआ खत्म करते वक्त भी
  • जुम्मा के रात और दिन
  • हर रोज सुबह और शाम
  • पीर की रात
  • घर में दाखिल होते वक्त
  • किसी चीज़ को भूल जाने पर
  • मुसीबत के वक्त
  • आसारे मुतबर्रका नबी ए करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम के जियारत के वक्त
  • नबी ए करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम के नामे मुबारक कहने और लिखने के वक्त

इन वक्तों में दरूद शरीफ़ न पढ़ें

  • जिब्ह के वक्त
  • छींक आते वक्त
  • तअज्जुब के वक्त
  • नाजिस मकाम पर
  • जिमाअ के वक्त
  • इन्सानी हाजत के वक्त
  • ताजिर सौदा बेंचते वक्त
  • फर्ज नमाज के कादा उला में
  • वाजिब नमाज के कादा उला में
  • सुन्नतें मुअक्कदा के कादा उला में

FAQs

सबसे छोटा दरूद शरीफ कौन सा है?

सबसे छोटा दरूद शरीफ ‘सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम है।

सबसे अच्छा दरूद शरीफ कौन सा है?

सभी दरूद अफजल हैं लेकिन सबसे अच्छा दरूद शरीफ दुरूदे इब्राहिम है।

दरूद शरीफ कितनी बार पढ़ना चाहिए?

दरूद शरीफ जितनी हो सके उतना पढ़ें लेकीन हर रोज सुबह शाम कम से कम 10 बार पढ़ना चाहिए।

आख़िरी बात

आप ने यहां पर बहुत आला, उम्दा रहमतो बरकत भरी कई दरूद शरीफ पढ़ा हमने यहां पर अपनी जानिब से बहुत ही साफ़ और आसान लफ्ज़ों में लिखा था जिसे आप आसानी से पढ़ पाएं अगर कहीं पढ़ने में दिक्कत आ रही हो तो आप हमसे कॉमेंट करके ज़रूर पूछें।

अगर यह पैगाम आपको अच्छा लगा हो यानी इस पैग़ाम से कुछ भी आपको हासिल हुई हो तो आप ऐसे इल्म को जरूरत के मुताबिक लोगों को ज़रूर बताएं जिसे सब दरूद शरीफ पढ़ कर अपने रंजो गम से निजात पा सकें साथ ही अपने नेक दुआओं में हमें भी याद रखें शुक्रिया।

My name is Muhammad Ittequaf and I'm the Editor and Writer of IS Raza. I'm a Sunni Muslim From Ranchi, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.

2 thoughts on “Darood Sharif In Hindi – 11 + दरूद शरीफ हिंदी में”

Leave a Comment