Kul Aujo Be Rabbin Naas In Hindi – Surah Naas Hindi

आज के इस खूबसूरत पैगाम में आप बहुत ही रहमत व बरकत भरी सूरह यानी सूरह नास हिंदी में पढ़ेंगे जिससे आप और हम कुल अउजु बि रब्बिन्नास सूरह के नाम से भी जानते हैं इस सूरह नास का हर एक हर्फ में रहमत है यकीनन आप सूरह नास हिंदी में पढ़ते समय महसूस करेंगे।

अगर आप इस सूरह नास को पढ़ रहे हैं तो इसे अपने जहन और दिलो दिमाग में भी बसाइएगा यकिनन यह आप को हर क़दम हर फतह में कामयाबी दिलाएगा साथ ही साथ आप सूरह नास को हर नमाज़ में भी पढ़ सकते हैं इसीलिए आप यहां सूरह नास को पढ़ें और याद भी कर लें।

Kul Aujo Be Rabbin Naas In Hindi

  • बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम
  • कुल अउजु बि रब्बिन्नास
  • मलिकिन् नास इलाहिन् नास
  • मिन शर्रिल वस्वासिल खन्नास
  • अल लजी युवसविसु फि सुदुरिन्नास
  • मिनल जिन्नती वन्नास

सूरह नास हिंदी में

बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम कुल अउजु बि रब्बिन्नास मलिकिन् नास इलाहिन् नास मिन शर्रिल वस्वासिल खन्नास अल लजी युवसविसु फि सुदुरिन्नास मिनल जिन्नती वन्नास
Surah Naas In Hindi
Surah Naas In Hindi

सूरह नास का तर्जुमा

अल्लाह के नाम से शुरू जो बहुत मेहरबान रहमत वाला तुम कहो मैं उसकी पनाह में आया जो सब लोगों का रब सब लोगों का बादशाह सब लोगों का खुदा उसके शर जो दिल में बुरे खतरे डाले और दुबक रहे वो जो लोगों के दिलो में वसवसे डालते हैं जिन्न और आदमी।

Qul Auzu Bi Rabbin Nas In English

Bismillah Hirrahmaan Nirraheem Qul Aujoo Bee Rabbinnas. Maleekin Naas ilaaheen Naas. Meen Sharreel Waswasil Khannaas Al-lazi Yuwaswisoo Fee Sudureen-naas Meenal Zeenati Wannas.

Surah Naas Ka Tarjuma In Hindi

Allah Ke Naam Se Shuru Jo Bahut Meharbaan Rahmat Wala. Tum Kaho Main Uski Panaah Me Aaya Jo Sab Logon Ko Rab Sab Logon Ka Badshah Sab Logon Ka Khuda Uske Shar Se Jo Dil Me Bure Khatre Daale Aur Dubak Rahe Wo Jo Logon Ke Dilon Me Waswase Dalte Hain Jinn Aur Aadmi

सूरह नास के बारे में जानिए

सूरह नास सही कौल के अनुसार मदनी है इसमें एक रूकुअ छः आयतें बीस कलीमें और उनासी अक्षर है।

सब का खालिक और मालिक जिक्र में इंसानों की तख्सीम उन के बड़प्पन के लिए है की उन्हें अशरफुल मखलुकात किया।

उनके कामों की तदबीर फरमाने वाला कि इलाह और मअबूद होना उसी के साथ ख़ास है। इससे मुराद शैतान है।

यह उसकी आदत ही है कि इन्सान जब गाफिल होता है तो उस के दिल में वसवसे डालता है और जब इंसान अल्लाह का जिक्र करता है तो शैतान दुबक रहता है और हट जाता है।

यह बयान है वसवसे डालने वाले शैतान का कि वह जिन्नों में से भी होता है और इंसानों में से भी जैसा की शैतान जिन्न इंसानों को वसवसे में डालते हैं।

ऐसे ही शैतान इन्सान भी उपदेशक बनकर आदमी के दिल में वसवसे डालते हैं फिर अगर आदमी उन वसवसों को मानता है तो उस का सिलसिला बढ़ जाता है।

इसके बाद वो खूब गुमराह करते हैं और अगर उससे नफ़रत करता है तो हट जाते हैं और दुबक रहते हैं आदमी को चाहिए कि शैतान जिन्न के शर से भी पनाह मांगे और शैतान इन्सान के शर से भी पनाह मांगे।

बुखारी और मुस्लिम की हदीस में यह है कि सैय्यदे आलम सल्लल्लाहो अल्लैहे वस्सलम रात को जब बिस्तरे मुबारक पर तशरीफ़ लाते तो दोनों दस्ते मुबारक जमा फरमाकर उनपर दम करते और सूरह कुल इख्लास और सूरह फलक और इस सूरह नास को पढ़कर अपने मुबारक हाथों को सरे मुबारक से लेकर तमाम जिस्में अकदस पर फेरते जहां तक दस्ते मुबारक पहुंच सकते यह अमल तीन बार फरमाते।

FAQ

सूरह नास में कितने अक्षर है?

सूरह नास में उन्नासी 79 हर्फ यानी अक्षर है।

सूरह नास का मतलब क्या होता है?

सूरह नास का मतलब लोग होता है इंसान का जमा अरबी में नास कहा जाता है।

सूरह नास को पढ़ने से क्या होता है?

सूरह नास पढ़ने के बहुत फायदों में से एक बेहतरीन फ़ायदा यह है कि इससे पढ़ने से ईमान ताज़ा होता है।

आख़िरी बात

आप ने इस पैग़ाम में बहुत ही उम्दा सूरह यानी सूरह नास पढ़ा यकिनन आप इसका तर्जुमा भी पढ़े ही होंगे इस वक्त आप को बहुत ही तरोताजा फिल हो रहा होगा हमने इस पैग़ाम में सूरह नास से जुड़ी और भी अधिक जानकारी लिखी है जिससे आप सूरह नास पढ़ने के बाद इसके बारे में भी जान जाएं।

हमारी कोशिश शुरू से अभी तक तो यही रहा है कि हम हर एक इल्म का मुक्कमल बात बहुत ही आसान लफ्ज़ों में पेश करें और ज्यादा से ज्यादा बात बताएं ताकि हर मोमिन बंदा अपने रब का राह इख्तियार करे और हम सब जन्नतुल फिरदौस में अपना घर बनाएं।

अगर अभी भी सूरह नास से जुड़ी आप के मन में कोई सवाल हो तो आप हमसे कॉमेंट करके ज़रूर पूछें अगर यह पैगाम आपको अच्छा लगा हो तो अपने नेक दुआओं में हमें भी ज़रूर याद रखें और साथ ही इस सूरह नास को जिससे ज़रूरत हो उन सब तक भी पहुंचाएं।

My name is Muhammad Ittequaf and I'm the Editor and Writer of IS Raza. I'm a Sunni Muslim From Ranchi, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.

1 thought on “Kul Aujo Be Rabbin Naas In Hindi – Surah Naas Hindi”

Leave a Comment