आप इस पैगाम में एक बहुत ही रहमत व बरकत भरी और साथ ही बहुत ऊंची शान की सूरह जानेंगे जिसे सूरह काफिरुन व कुल या अय्यूहल काफिरुन भी कहते हैं, हम सभी जानते हैं कि इस मज़हब यानी मज़हब ए इस्लाम की खुबसूरती में अहम भूमिका इस्लाम का क़िताब यानी कुरान मजिद की है।
जिसमें लिखी हर एक आयत, सुरत तथा हर एक हर्फ का बहुत बड़ा रहमत और बरकत है जिसकी रहमत और बरकत से हम सभी जगमगा रहे हैं हमने भले ही अपने बचपने के आलम में कुरान कि तिलावत न कर पाई लेकिन इस उम्र में हम कुरान की सुरह पढ़ना चाह रहे हैं जो कि बहुत ही अच्छी बात है।
आप इस आर्टिकल में कुरान मजिद की एक बहुत ही ऊंची शान की सुरह जिसे सूरह काफिरुन या कुल या अय्यूहल काफिरुन से भी हम सब जानते हैं अगर आप इस सुरह को पढ़ रहे हैं तो याद भी करने की कोशिश कीजिएगा जिसे आप रंज और गम में भी पढ़ कर छुटकारा पा सकते है।
Qul Ya Ayyuhal Kafirun In Hindi
बिस्मिल्लाह हिर्रहमाननिर्रहीम
- कुल या अय्युहल काफिरुन
- ला आअबुदू मा ताअबुदून
- वला अन्तुम आबिदू न मा आअबुद
- वला अना आबिदुम मा अबत्तुम
- वला अन्तुम आबिदू न मा आअबुद
- लकुम दीनुकुम वलि यदीन
Must Read: Surah Waqiah In Hindi
सूरह कुल या अय्यूहल काफिरून हिन्दी में
बिस्मिल्लाह हिर्रहमाननिर्रहीम. कुल या अय्युहल काफिरुन. ला आअबुदू मा ताअबुदून. वला अन्तुम आबिदू न मा आअबुद. वला अना आबिदुम मा अबत्तुम. वला अन्तुम आबिदू न मा आअबुद. लकुम दीनुकुम वलि यदीन।
सूरह कुल या अय्यूहल काफिरून का तर्जुमा
अल्लाह के नाम से शुरू जो बहुत मेहरबान रहमत वाला. तुम फरमाओ ऐ काफिरों न मैं पुजता हूं जो तुम पुजते हो. और न तुम पुजते हो जो मैं पुजता हूं. और न मैं पूजूंगा जो तुमने पूजा और न तुम पूजोगे जो मैं पुजता हूं. तुम्हें तुम्हारा दीन और मुझे मेरा दीन।
Surah Qul Ya Ayyuhal Kafirun
Bismillah Hirrahman Nirrahim. Qul Ya Ayyuhal Kafirun. La Aabudu Ma ta’Abudun. Walaa Antum Aabidu N Ma’ Aabud. walaa. Ana Aabidum Ma’abattum. Walaa Antum Aabidu N Ma’Aabud. Lakum Dinukum Wali Yaddin.
Surah Qul Ya Ayyuhal Kafirun Tarzuma
Allah Ke Naam Se Shuru Jo Bahut Meharban Rahmat Wala. Tum Farmao Ae Kafiron N Main Pujta Hoon Jo Tum Pujte Ho. Aur N Tum Pujte Ho Jo Main Pujta Hoon. Aur N Main Pujunga Jo Tumne Puja Aur N Tum Pujoge Jo Main Pujta Hoon. Tumhein Tumhara Din Aur Mujhe Mera Din.
सूरह कुल या अय्यूहल काफिरून के बारे में जानिए
सूरह अल काफिरून मक्के में उतरी इसमें एक रूकुअ छःआयतें छब्बीस कलिमें और चौरानबे अक्षर है, कुरेश कि एक जमाअत ने सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम से कहा कि आप हमारे दीन को मानिये हम आपके दीन को मानेंगे।
एक साल आप हमारे बुतों को पूजें एक साल हम आप के मअबुद की इबादत करेंगे सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया अल्लाह कि पनाह की मैं उसके साथ किसी गैर को शरीक करूं।
आख़िरी बात
आप ने इस छोटे से पैगाम के जरिए सूरह काफिरून यानी कुल या अय्यूहल काफिरून को पढ़ा और साथ ही कुल या अय्यूहल काफिरून की तर्जुमा भी जाना हमें यकिन है कि आप इस कुल या अय्यूहल काफिरून सूरह को पढ़ने के साथ अपने ज़हन में बसा लिया होगा।
यहां पर हमने आपको बेहतरीन ढंग से समझ में आने के लिए सूरह कुल या अय्यूहल काफिरून हिन्दी के साथ साथ अंग्रेजी में भी लिखा जिसे आप आसानी से समझ सकें साथ ही एक इमेज के ज़रिए अरबी में भी दिखाया जिसे आप किसी भी लफ्ज़ को पढ़ना आए तो आसानी से पढ़ सकें।
आपको जरूर मालूम होगा कि कुरान मजीद को सही लफ्ज़ के साथ ही पढ़ना चाहिए जिसे आप पूरा सवाब हासिल करें अगर आप याद कर लिए होंगे तो अपने आस पास के जानकार शख्स को जरूर सुनाइएगा इसका फ़ायदा यह होगा कि आप अच्छे से उच्चारण करके हर लफ्ज़ को अच्छे से पढ़ सकेंगे।
5 thoughts on “Qul Ya Ayyuhal Kafirun in Hindi – सूरह काफिरुन हिन्दी में पढ़ें।”