आज यहां पर आप एक बहुत ही उम्दा रहमत व बरकत भरी दुआ यानी वजू करने की दुआ जानेंगे हमने यहां पर वजू करने की दुआ को हिंदी, अरबी और इंग्लिश के बहुत ही आसान और साफ़ लफ्ज़ों में बताया है।
जिसे आप आसानी से पढ़ कर समझ जाएंगे यकीनन इसके बाद फिर इसके बाद आप को कहीं पर वजू करने की दुआ नहीं तलाशनी पड़ेगी इसी लिए आप इस पैग़ाम को पूरा ध्यान से पढ़ें और समझें।
Wazu Karne Ki Dua
हमने यहां पर तीन सबसे मशहूर जबान हिंदी इंग्लिश और अरबी में वजू करने की दुआ पेश की है जिसे आप आसानी से पढ़ कर याद भी कर लें और हमेशा वजू करने से पहले इस दुआ को पढ़ कर रहमत व बरकत हासिल करें।
Wazu Karne Ki Dua In Hindi
बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम बिस्मिल्लाहि वल्हम्दु लिल्लाहि अला दीनिल इस्लाम
इसे भी जानें: वजू के बाद की दुआ
Wazu Karne Ki Dua In Arabic
بِسْمِ اللّٰہِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِیْمِ بِسْمِ اللّٰہِ وَالْحَمْدُ لِلّٰہِ عَلَى دِیْنِ الْاِسْلَامِ
Wazu Karne Ki Dua In English
Bismillah Hirrahmaan Nirrahim Bismillahi Walham dulillahi Alaa Deenil Islam
Wazu Karne Ki Dua Ka Tarjuma
अल्लाह के नाम से शुरू जो मेहरबान रहमत वाला व अल्लाह के लिए सब खुबियां इस पर के उसने हमें मुसलमान बनाया
वजू करने से पहले की दुआ का फजीलत
- इस दुआ को पढ़ने से तब तक अज्र मिलता रहेगा जब तक आप की वजू टूट नहीं जाती।
- वजू करने की दुआ पढ़ने से हम एक अच्छे बलंद वाले इमान वाले हो जाते हैं।
- क्योंकि इसकी तर्जुमा से ही यह बात निकलती है कि उसने हमें मुसलमान बनाया।
- इसमें हम सब अपने रब की वास्तविक खूबियां भी बयां करते हैं की उसने हमें मुसलमान बनाया।
- इसी लिए इस वजू करने की दुआ को हर बार वजू करने से पहले हमें पढ़ ही लेना चाहिए।
वजू में दुआएं पढ़ने का बेहतरीन सवाब
वजू करने में दुआ पढ़ने से वजू से पहले की यानी इस वजू और पिछले वजू के दरमियान के जो भी गुनाह हो वो मुआफ फरमा दिए जाते हैं यानी बख्श दिया जाता है जो बहुत ही उम्दा और बेहतरीन सवाब है।
वजू करने में जो दुआ कलमा पढ़ा जाता है जिसमें हम अपना ही बख्शिश करते हैं उसे यह फ़ायदा होता है कि इन कलिमात पर मुहर लगा दिया जाता है पस उसे क्यामत तक नहीं तोड़ा जाता है इन सभी बातों का मुकम्मल खुलासा आप जन्नत में ले जानें वाले अमाल से कर सकते हैं।
हमारा रब अल्लाह तआला ने हम सब पे कितना मेहरबान है कि दुआ पढ़ने से हमारी गुनाहों को बख्शीश तो करती ही है साथ ही साथ अपने अनेक तरह की नेकियों और नेअमतों से नवाजता है जैसे हमने वजू करने की दुआ पढ़ी और गुनाह की बक्शिश तो होगी साथ ही साथ अज्र भी मिलता रहेगा।
आख़िरी बात
आप ने इस रहमत व बरकत भरी पैगाम में एक बहुत ही उम्दा और फजीलत भरी वजू करने की दुआ पढ़ा यकीनन आप इसे याद भी कर ही लिए होंगे और इसके बाद आप अमल में भी ला कर अपने नामाए आमाल में खूब नेकियां एड करेंगे और गुनाहों से बचेंगे इंशाल्लाह तआला।
हमने यहां पर बहुत ही सरल यानी आसान लफ्ज़ों में समझाया था अगर अभी भी आपके मन में वजू करने की दुआ से रिलेटेड कुछ वसवसे हो या सवाल हो तो आप हमसे कॉमेंट करके ज़रूर पूछें हम आपके सभी सवालों का जवाब जल्द से जल्द पेश करने की कोशिश करेंगे इंशाल्लाह।
अगर यह पैगाम आपको अच्छा लगा हो और इस पैगाम से कुछ अच्छी इल्म आपको हासिल हुई हो तो आप इस तरह की दुआओं को सभी आशिकाने रसूल को बताएं और अमल में लाने को बोलें जिसे सब वाकिफ हो जाएं साथ ही अपने नेक दुआओं में हमें भी याद रखें शुक्रिया।
1 thought on “Wazu Karne Ki Dua – वजू करने की दुआ हिंदी में”