आज यहां पर आप एक बहुत ही बेहतरीन फजीलत व रहमत भरी कलमा यानी चौथा कलमा जानेंगे हमने यहां पर चौथा कलमा हिंदी, अरबी और इंग्लिश के साफ़ साफ़ अल्फाजों में बताया है।
जिसे आप बहुत ही आसानी से पढ़ पाएंगे यकीनन इसके बाद फिर आपको कहीं पर भी चौथा कलमा तलाशने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि यहां आप आसानी से पढ़ कर जहन में भी बसा लेंगे।
Chautha Kalma In Hindi
ला इल्लाहा इल्लल्लाहु वह दहु ला शरीका लहु लहुल मुल्कू व लहुल हम्दु युहयी व युमीतु व हुवा हय्युल ला यमुतू अबदन अबदा जुल जलालि वल इकरामि बियदिहिल खैर व हुवा अल्ला कुल्लि शैईन कदीर
Also Read: Pehla Kalma In Hindi
Chautha Kalma In Arabic
لَآ اِلٰهَ اِلَّا اللهُ وَحْدَهٗ لَا شَرِيْكَ لَهٗ لَهُ الْمُلْكُ وَ لَهُ الْحَمْدُ يُحْىٖ وَ يُمِيْتُ وَ هُوَحَیٌّ لَّا يَمُوْتُ اَبَدًا اَبَدًاؕ ذُو الْجَلَالِ وَالْاِكْرَامِؕ بِيَدِهِ الْخَيْرُؕ وَهُوَ عَلٰى كُلِّ شیْ ٍٔ قَدِیْرٌؕ.
इसे भी पढ़ें: दूसरा कलमा हिंदी में
Chautha Kalma In English
La illaha illallahu Wah Dahoo La Sharika Lahu Lahul Mulku Wa Lahul Hamdu Yuhyee Wa Yumeetu Wa Huwaa Hayyul La Yamutu Abadan Abdaa Jul Jalali Wal Ekraami Biyadihil Khair Wa Huwa Alla Qulli Shayyin Qadeer.
Must Read: Teesra Kalma In Hindi
Chautha Kalma Ka Tarjuma
अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नहीं वह अकेला है उसका कोई शरीक नहीं उसी के लिए मुल्क है और उसी के लिए तमाम तारीफें वही जिंदगी और मौत देता है वह जिंदा है उसको मौत नहीं वह हमेशा से है और हमेशा रहेगा वह जलाल और इकराम वाला है उसी के दस्ते कुदरत में भलाई है और वह हर चीज़ पर कादीर है।
Click Here: Panchwa Kalma In Hindi
चौथा कलमा का इमेज हिंदी में
अगर आप भी चौथा कलमा हिंदी में लिखा हुआ इमेज तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए है आप इसपे लॉन्ग प्रेस करके अपने फोन में डाउनलोड कर के सहेज लें।
चौथा कलमा तौहीद का अर्थ क्या है?
चौथा कलमा तौहीद का अर्थ एक यानी अकेला होता है आप भी इसके तर्जुमे में देखे होंगे कि वह अकेला और वही एक इबादत के लायक है।
उसने ही हमें जिंदा किया और उसी के तरफ लौटना भी है उसी के हांथ में यह पूरी कायनात यानी इस संसार को वही हैंडल कर रहा है तर्जूमे में यह आपने भी पढ़ा।
चौथा कलमा का फजीलत हिंदी में जानिए
हम सभी मज़हब ए इस्लाम इस बात से भली भांति परिचित हैं कि कलमा का मकसद बच्चों और जो इस्लाम से ताल्लुक ना रखते हो या फिर इस्लाम में नए हो उन्हें बताने के लिए नाजिल की गई है।
हम सब को इस्लामी कलीमें ही यह बताती है कि हम सब का रब केवल एक है जिसने हमें और आपको पैदा किया और आख़िर में उसी के तरफ लौटना है इसकी कुछ हदीस से जुड़ी फ़ायदे पेश की गई है।
- सबसे आला और उम्दा फजीलत यह है कि यह हमें अल्लाह का एक होना बताता है।
- सहीह मुस्लिम 2691 के अनुसार एक दिन में सौ बार पढ़ने से 100 पाप धुलते है और 100 नेकियां मिलती है।
- कुरान पाक में सबसे बुरा पाप खुदा का शिर्क करना बताया है शिर्क का अर्थ खुदा का साझेदार बनाना होता है।
- चौथा कलमा में यही जिक्र है की खुदा एक है इसके साथ साथ सूरह इख्लास में भी यही जिक्र की गई है।
- इसे हर रोज कसरत से खुदा की यकिन के लिए पढ़ें इंशाल्लाह तआला इसे बहुत नेकियां हासिल होंगी।
FAQs
चौथा कलमा कौन सा है?
चौथा कलमा कलिमए तौहिद है।
चौथा कलमा तौहीद का अर्थ क्या है?
चौथा कलमा तौहीद का अर्थ एक अकेला होता है।
आख़िरी बात
आप ने इस पैग़ाम में एक बहुत ही रहमत व बरकत की कलमा यानी चौथा कलमा पढ़ा यहां पर हमने चौथा कलमा को सही ढंग से पढ़ने एवं समझने के लिए तीन मशहूर जबान में लिखा यकीनन आप आसानी से सही लफ्ज़ के साथ चौथा कलमा पढ़ पाए होंगे।
अगर अभी भी चौथा कलमा से जुड़ी किसी भी तरह का कोई सवाल आपके जहन में रह गई हो या फिर पढ़ने समझने में कहीं दिक्कत आई हो तो बराए मेहरबानी आप हमसे कॉमेंट करके ज़रूर पूछें हम आपके सभी सवालों का जवाब अपने जानिब से जल्द पेश करेंगे।
अगर यह पैगाम आपको अच्छा लगा हो यानी इस पैग़ाम से कुछ अच्छी इल्म आपको हासिल हुई हो तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा फैला कर लोगों के बीच की गुमराही खत्म कर दें साथ ही साथ अपने हर बार हर नेक दुआओं में हमें भी शामिल रखें याद करें शुक्रिया।
1 thought on “Chautha Kalma In Hindi – [4] चौथा कलमा हिंदी में तर्जुमा के साथ जानें।”