Wazu Kin Cheezo Se Toot Jata Hai – वजू किन चीजों से टूटता है?

आज इस पैग़ाम में आप निहायत ज़रूरी बात जानेंगे कि वजू किन चीज़ों से टूट जाता है, हम सब को नमाज़ अदा करने के लिए या फिर कुरान पाक की तिलावत करने के लिए और भी ऐसे नेक काम करने के लिए वजू ज़रूरी होता है लेकीन कभी कभी वजू किसी कारण वस टूट जाता है।

ऐसे में हम सभी को मालुम होना चाहिए कि वजू किन चीजों से टूटता है जिससे हम ज़रूरत के अनुसार फिर से वजू कर सकें तो इस पैग़ाम में हमने वो सारे वजह को बता कर खुलासा भी किया है की वजू किन चीज़ों से टूट जाता है बस आप इस पैग़ाम को शुरू से लेकर आखिर तक ध्यान से पढ़ें।

आप इस पैग़ाम को पढ़ने के बाद यह ज़रूर जान जाएंगे कि वजू चीजों से टूटता है और टूटने से जुड़ी मसाइल भी जानेंगे क्यूं की हमने इस पैग़ाम में बहुत ही आसान लफ्ज़ों में बताया है कि वजू किन चीज़ों से टूट जाता है तो ध्यान से इस पैग़ाम को आप हर लफ़्ज़ को अच्छे से पढ़ें और समझें।

Wazu Kin Cheezo Se Toot Jata Hai

निम्नलिखित चीज़ों से वजू टूट जाता है:-

  1. पेशाब से
  2. पखाना से
  3. हवा का निकलना
  4. वदी मजी मनी से
  5. आगे पीछे से कीड़ा का निकलना
  6. पथरी पीत का निकलना
  7. मूंह भर के कय होने से
  8. खून या पीप बहने से
  9. चीत पट और करवट सोने से
  10. बेहोशी और गशती से
  11. जुनून और नशा से
  12. दांत से खून के कारण थूक लाल होने से
  13. आंसू बहने से
  14. नासूर से पानी बहने से
  15. जख्म बहने से

अब एक एक का मसला भी जान लें कि किस हालत में यह सब होने से वजू टूट जाती है, क्योंकि हर एक वजू तोड़ने वाली चीज़ के पीछे कई मसले हैं।

Must Read: ग़ुस्ल कब फर्ज होता है?

पेशाब पखाना वदी मजी मनी हवा कीड़ा और पथरी पुरुष या औरत के आगे या पीछे से निकले तो वजू जाता रहेगा।

अगर मर्द का खतना न हुआ हो और किसी तरह सुराख अन्दर से आया तो इस हाल में भी वजू जाता रहेगा।

इसी तरह औरत में भी कोई चीज़ अंदर से आई लेकीन बाहर तक नहीं फैली तो भी वजू जाता रहेगा।

जख्म से खून वगैरह निकलता रहा और बार बार पोंछता रहा नहीं पोंछने से फैल जाता तो भी वजू जाता रहेगा।

फुंसी फोड़ा वगैरा निचोड़ने से खून बहा अगरचे ऐसा हो की न निचोड़ता तो न बहता तब भी वजू जाता रहेगा।

आंख कान नाफ़ छाती वगैरा में दाना या नासूर या कोई मर्ज हो जिसके कारण आंसू या पानी बहे तो भी वजू जाता रहेगा।

बेहोशी जुनून गशी और इतना नसा का असर होना की चलने से पांव लड़खड़ाए तो भी वजू टूट जाएगा।

आम लोगों में जो मशहूर है कि घुटना या सत्र के न छिपने से वजू टूट जाता है यह सरासर गलत है।

बल्की यह वजू के आदाब में से एक है नाफ से जानू के नीचे तक सब सत्र छुपा हो इससे छुपाना ही चाहिए।

यह भी जानें:- वजू की सुन्नत

आंख लगने से वजू टूट जाता है?

आंख लगने यानी सो जाने से वजू टूट जाता है जब की दोनो सुरीन यानी पीछे का हिस्सा खूब न जमे हो और न ऐसी हालत पे सोया हो जिस से गाफिल हो कर नींद न आ सके।

जैसे उकरू बैठ कर सोया चीत पट या करवट लेट कर या एक कोहनी पर तकिया लगा कर बैठ कर सोया मगर एक एक करवट को झुका हुआ था।

लेकिन दोनों सुरीन यानी पीछे का हिस्सा जमीन या कुर्सी या फिर बेंच पर हो और दोनों पांव एक तरफ फैले हुए हो दोनों सुरीन पर आसानी से बैठे हुए हैं तो वजू नहीं जाएगा।

या घुटने खड़े हो तथा हाथ पिंडलियों को घेरे हुए हो चाहे जमीन पर हो दो जानू सीधा बैठा हो या चार जानू पालथी मार या जिन पर सवार हो तो वजू नहीं जाएगा।

फिर पीठ पर सवार हो मगर जानवर चढ़ाई चढ़ रहा है या रास्ता बराबर है या खड़े-खड़े सो गया या रुकू की सूरत पर या मर्दो का मसनून सजदे की शक्ल पर कोई सूरत में वजू नहीं जाता।

इसे भी पढ़ें: वजू के बाद की दुआ

क्या तंबाकू खाने से वजू टूट जाता है?

नहीं सिर्फ तंबाकू खाने से वजू नहीं टूटता है लेकीन अगर तंबाकू के खाने की वजह से नशा लगा फिर चलने में दिक्कत आए या तो पैर लड़खड़ाए तो वजू टूट जाता है।

लेकीन सिर्फ तंबाकू खाने से वजू नहीं टूटता फिर भी कोशिश करें की तंबाकू वगैरा खाने से परहेज़ करें यह स्वस्थ के लिए भी सही नही है।

FAQ

मोबाइल देखने से वजू टूट जाता है?

नहीं मोबाइल देखने से वजू नहीं टूटता अगर्चे मोबाईल में कुछ भी देख रहा हो।

TV देखने से वजू टूट जाता है?

नहीं TV देखने से वजू नहीं टूटता है अगर्चे कुछ भी टेलिविजन पे देख रहा हो।

क्या लेटने से वजू टूट जाता है?

हां अगर बराबर अंग जमीन या लेटने वाली चीज़ से न टीकी हो तो वजू जाता रहेगा।

क्या रोने से वजू टूट जाता है?

नहीं रोने से वजू नहीं टूटता लेकीन आंखों में से बीमारी के होने से आसूं आने से वजू टूट जाता है।

खाना खाने से वजू टूट जाता है?

नहीं खाने खाने से वजू नहीं टूटता है।

क्या गैस निकलने से वजू टूट जाता है?

हां पुरुष या औरत के पीछले मकाम से गैस निकलने से वजू टूट जाता है।

हसने से वजू टूट जाता है?

हां हसने से वजू टूट जाता है सिर्फ नमाज़ पढ़ते वक्त आम वक्तों में नहीं टूटता है।

प्याज खाने से वजू टूट जाता है?

नहीं प्याज को खाने से कभी वजू नहीं टूटता है।

किस करने से वजू टूट जाता है?

नहीं लेकीन यह आदाब के खिलाफ है इससे परहेज़ करें गर कुछ निकल आए तो वजू टूट जाएगी।

आख़िरी बात

आप ने इस पैग़ाम में बहुत ही ज़रूरी बात इल्म हासिल की यहां पर आपने जाना की वजू किन चीज़ों से टूट जाता है साथ ही हर एक वजह से जुड़ी हमने मसले भी बताया है हमने यहां पर पूरी कोशिश की है की आप को वजू टूटने का वजह का खुलासा हो जाए जिससे आप आसानी वजू टूटने का वजह समझ जाएं।

अगर अभी भी आपके मन में कोई डाउट या सवाल हो तो आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके सवालात के जवाब जल्द ही देने की कोशिश करुंगा और जिन्हें यह मालूम नहीं कि वजू किन चीज़ों से टूट जाता है उन्हें ज़रूर बताएं और इस लेख को उन तक पहुंचाएं ताकि वो भी रूबरू हो सकें।

इसी तरह के और भी इस्लामिक बातें जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट जोसीम डॉट कॉम पर तशरीफ़ लाते रहें और इसी तरह की छोटी से छोटी बात को जानते रहें और इबादत कर के अपने नामाए अमाल में नेकियों का इज़ाफा करें साथ ही अपने हर नेक दुआओं में हमें भी याद रखें।

My name is Muhammad Ittequaf and I'm the Editor and Writer of IS Raza. I'm a Sunni Muslim From Ranchi, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.

2 thoughts on “Wazu Kin Cheezo Se Toot Jata Hai – वजू किन चीजों से टूटता है?”

Leave a Comment